दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक प्लास्टिक की कंपनी में भीषण आग लग गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंचीं. दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी ने बताया कि अब तक तीन लोगों को बचा लिया गया है, कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. बचाव अभियान जारी है.दिल्ली पुलिस ने बताया है कि आग की घटना नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक फुटवियर फैक्ट्री में हुई. घटना में कुछ लोग घायल हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, सभी की हालत स्थिर है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं. दो लोगों की मौत हो गई है, उनकी पहचान की जा रही है.
In