RTI एक्टिविस्ट राकेश मिश्र को सूचना अधिकार के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए किया गया सम्मानित

0
192

धनवार स्थित तेलोडीह, गिरिडीह के रहने वाले RTI एक्टिविस्ट राकेश मिश्र को सूचना अधिकार क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए International Right to Information Day And Convention 2021 के तत्वावधान में National RTI Promotion Award दिया गया।
यह कार्यक्रम भारतीय सूचना अधिकार संस्थान दिल्ली में आयोजित किया गया था।
ज्ञात हो कि गिरिडीह के रहने वाले राकेश मिश्र सूचना अधिकार के क्षेत्र में विगत 10 वर्षों से अपना योगदान दे रहे हैं। पूर्व में भी इन्हें 3 मार्च 2013 को सूचना अधिकार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय RTI सेवा सम्मान तथा साथ ही राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। और आज दिनांक 28/09/2021 को इन्हें महाजगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद जनार्दन जी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राकेश मिश्र गिरिडीह में रहते हुए झारखंड और पूरे देश में सूचना अधिकार के प्रति समर्पित हैं। Kmass News Biuro chif south Delhi se sitaram vishwakarma

In