निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में अवैध रूप से ट्रेन के टिकट की कालाबाजारी करने वाले शारिफ टूर एंड ट्रैवल्स के मालिक आरिफ उर्फ मुन्ना को फरिहा चौकी इंचार्ज फरिहा रत्नेश कुमार दूबे ने हमराहीयो सहित दुकान पर पहुंच कर गिरफ्तार किया,
जानकारी के मुताबिक निजामाबाद थाना क्षेत्र के फत्तनपुर गांव निवासी प्रवीण कुमार उर्फ बबलू पुत्र मोतीलाल ने 19 अगस्त को अपने परिवार के दो सदस्यों का टिकट बनवाने के लिए शारिफ टूर एंड ट्रेवल्स की दुकान पर गया प्रवीण कुमार ने दीनदयाल उपाध्याय जक्शन से लेकर लोकमान तिलक टर्मिनल तक ट्रेन की बुकिंग के लिए कहा इस पर दुकानदार मोहम्मद आरिफ ने दोनों लोगों का टिकट सीनियर सिटीजन (साठ वर्ष) वाले कोटे से बुक कर के टिकट को एडिट करके उम्र तथा अन्य जानकारी बदलकर दे दिया,दोनों यात्री अपने नियत तारीख को समय से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचे वहां कोविंड 19 की जांच के बाद ट्रेन में पहुंचे ट्रेन जैसे ही कुछ दूरी पर चली की टी टी ई टिकट चेक करने के लिए चढ़ा और टिकट को देखते ही भड़क गया और दोनों लोगों के ऊपर पेनाल्टी के तौर पर उन्नीस सौ रुपए का अतिरिक्त चार्ज भरने को कहा तो पीड़ित अपने आप को ठगा महसूस करने लगे,टी टी ने पेनाल्टी भरवां कर सभी जानकारियां दी कि यह तुम लोगों का टिकट 60 वर्ष सीनियर सिटीजन के कोटे से बना है जबकि तुम दोनों लोगों की उम्र 60 वर्ष से कम है इस पर दोनों यात्रियों ने इसकी जानकारी अपने परिवार के सदस्य प्रवीण कुमार को दी प्रवीण दूसरे दिन दुकानदार का के पास पहुंचा और अपने पैसे की मांग करने लगा इस पर दुकानदार गाली गुप्ता देकर भगा दिया जिसकी शिकायत प्रवीण ने चौकी इंचार्ज फरिहा रत्नेश से कुमार दुबे से किया मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आज मंगलवार को दिन में लगभग ग्यारह बजे दुकान पर पहुंच कर मोहम्मद आरिफ उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया टिकट बनाने के लिये उक्त उपकरण दो लैपटॉप एक प्रिंटर तथा मोबाइल फोन डोंगल इत्यादि को भी अपने कब्जे में लेकर थाने चले गये खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है।
अवैध रूप से ट्रेन के टिकट की कालाबाजारी करने वाले शारिफ टूर एंड ट्रैवल्स के मालिक आरिफ उर्फ मुन्ना को फ़रिहा पुलिस ने दबोचा
In
