निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरीहा चौकी अंतर्गत फरीदाबाद में जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया आपको बता दें कि ऑटो पर 6 लोग सवार थे जिसमें 1 लोगों की मौत हो गई जिनका नाम जिकरिया ग्राम सम्मोपुर थाना रानी की सराय इनके पुत्रियों की शादी कनैथा व दूसरे पुत्री की खुदादादपुर में हुई थी 1 दिन पूर्व अपनी पुत्रियों के घर आए थे आज अपने घर सम्मोपुर जा रहे थे ऑटो फरीदाबाद इंडियन पेट्रोल पंप पर पहुंचा नियंत्रण खो दिया और ऑटो पलट गया जिसमें जिकरिया के सर पर गहरी चोट आई और उनकी मौके पर मौत हो गई आपको बता दें 5 लोग और सवार थे जिसमें l तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं वही 2 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है एक्सीडेंट की सूचना पाते ही फरिहा चौकी प्रभारी रत्नेश कुमार दुबे अपने हम राहियों के साथ मौके पर पहुंच गए और घायल लोगों को हॉस्पिटल के लिए एंबुलेंस द्वारा भिजवा दिया और मृतक के परिवार को पंचनामा बनाकर शव को उनके हवाले कर दिया।
रिंकू चौहान
