आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को आजमगढ़ जिले की निजामाबाद विधानसभा प्रभारी बनाया गया है। विधानसभा प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार जनपद आगमन पर उन्होंने प्रेस वार्ता कर इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया कि निजामाबाद विधानसभा में इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में कमल खिलाना है उन्होंने स्वीकार किया कि जाति और सामाजिक समीकरण भारतीय जनता पार्टी के विपरीत है और बावजूद इसके कड़ी मेहनत करके भाजपा की जीत सुनिश्चित की जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी किसान बिल को लेकर किसानों को संबोधित करेंगे और उनके भ्रम को दूर करने की कोशिश की जाएगी उन्होंने कहा कि किसान बिल किसानों के लिए बनाया गया है और यह किसान हित में है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में योगी विकास के कार्य अधूरे हैं। उसके लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से वार्ता कर कार्यक्रम प्रगति दिलाएंगे ।
बीजेपी के नवनिर्वाचित विधानसभा प्रभारी राज्यसभा सांसद नीरज शेखर आज़मगढ़ आगमन पर क्या कुछ कहा?
In
