पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण – दिनांक 24.08.2020 को वादी श्री शुभम यादव पुत्र शिवधारी यादव सा0 कुम्हवट थाना महराजगंज आजमगढ़ द्वारा वादी के मामा सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे पुत्र स्व0 फौजदार यादव ग्राम नेवादा थाना निजामाबाद आजमगढ़ जो अपने साथी अजीत यादव उर्फ डब्लू पुत्र विनोद यादव ग्राम नेवादा थाना निजामाबाद आजमगढ़ के साथ रामचन्दर यादव के घर ग्राम नन्दपुर से तेरवीं का भोजन करके वापस घर आते समय अभियुक्तगण मनोज सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह आदि 08 नफर द्वारा एक राय होकर प्रार्थी के मामा सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे उपरोक्त को नेवादा चौराहे पर समय करीब 08.30 बजे रात्रि में रोककर गाली गलौज करने व मनोज सिंह द्वारा धमकी देते हुए जान से मारने के लिए ललकारना जिस पर अमरजीत सिंह द्वारा पिस्टल से एक गोली प्रार्थी के मामा सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे उपरोक्त को लक्ष्य करके मारना जिसमे प्रार्थी के मामा सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे उपरोक्त का बाल बाल बच जाना तथा गोल्डी यादव द्वारा अमरजीत सिंह से पिस्टल लेकर एक फायर प्रार्थी के मामा सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे उपरोक्त को लक्ष्य करके मारना जिसमे प्रार्थी के मामा सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे उपरोक्त का बाल – बाल बच जाना पुनः राहुल सिंह द्वारा गोल्डी यादव से पिस्टल लेकर प्रार्थी के मामा सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे उपरोक्त को जान से मारने की नियत से लगातार दो फायर करना जिसमे से एक गोली प्रार्थी के मामा सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे उपरोक्त को लग जाना जिससे मौके पर ही प्रार्थी के मामा सुरेन्द्र यादव पुत्र नाटे उपरोक्त की मृत्यु हो जाना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 150/20 धारा 147/148/149/504/506/302/342 भादवि में अभियोग पंजीकृत कराना।
हत्या के अभियोग में फरार चल रहे पांच हत्यारे 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार
In
