आजमगढ निजामाबाद के शीतला माता के मंदिर के हाल में एक जबरदस्त बैठक सम्पन्न हुआ जिसमे निजामाबाद के नव युवक बच्चो ने भाग लिया और जिले से आए संयोजक शशांक तिवारी ने कहा कि हम किसी पार्टी के तरफ से ना तो बैठक कर रहे है ना ही किसी पार्टी का समर्थन करने के उद्देश से बैठक कर रहे है हम सिर्फ अपने हिन्दू समाज को यह बताने आए है कि अभी सही समय है सम्भल जाओ वरना हिन्दुस्तान के अलावा आप लोगो को कोई ठीकाना नही मिलने वाला है और जो हमारे हित कि और हिन्दू धर्म कि बात करेगा हम उनके साथ हैं चाहे सपा को बसपा हो या उलेमा हो या भाजपा हो हम बजरंग दल के नौजवान कार्यकर्ता को यह बताने आए है कि जो हमारे गाय माता की रक्षा करेगा और जो मंदिर मठ का रक्षा करेगा हम उनके साथ हैं पर बजरंग दल के कार्यकर्ता विश्व हिंदू प्ररिषद बहन बेटियों का रक्षा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है वहीं इस लिए हमारा समर्थन वही करेगा वही हमारे संगठन में शामिल हों सकता है जो सेवा संस्कार सुरक्षा का भाव रखता है वही हमारे संगठन में शामिल हों सकता है वरना तकलीफ ना उठाए अगर तिवारी ने कहा कि हम लोग हिन्दू हैं हिन्दुस्तान के रक्षा गाय माता की रक्षा बहन बेटियों का रक्षा अपने कार्यकर्ता का रक्षा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ऐसा नसीब ना तो किसी दुष्ट लोगों में शामिल होता है ना ही देश के गद्दारो के नसीब में होता है परंतु जाते जाते यह बता देना चाहता हूँ कि अभी नहीं चेता तो एक दिन ऐसा आएगा की किसी अन्य देश में ठिकाना नही मिलने वाला है यह बजरग दल सात देशो में हमारे और अपने संगठन को मजबूत बनाने में लगे हुए हैं और दोस्तो चुनाव बोट देने कि बात नहीं करूगा ना ही कहेगे कि उस पार्टी को बोट करे मगर यह जरूर कहूगा जो सुरक्षा संस्कार सेवा भाव के सिधान्त पर चलता है और हिन्दू समाज के मन्दिर जैसे राम मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर मथुरा मन्दिर बहन बेटियों का सुरक्षा और क्षेत्र का विकास और अपने राज्य देश को आगे बढाए जो सबको एक साथ लेकर चलने बाले पार्टी को बोट दे चाहे कोई पार्टी हो हम बजरंग दल कार्यकर्ता उसपार्टी के साथ रहेगा और बोट भी करेगा ऐसी गम्भीर बिजय रथ को जारी रखने के लिये हम आए हैं और हिन्दु जगाने आए हैं के साथ शीतला माता की जय गौ माता की जय हिन्दुस्तान कि जय के बैठक सम्पन्न हुआ जहा पर दो से तीन सौ बचे मौजूद रहे जो पुरे जोश में देश कि रक्षा करने का बचन दिए
निजामाबाद/बजरंग दल के कार्यकर्ता हुए एकजुट
In