आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र में पशु चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है चोरी पशु चोरों का आतंक भयभीत हैं किसान जागकर काटनी पड़ती है रात। निजामाबाद थाना क्षेत्र के हुसाम पुर बड़ा गांव मरतलिया में बीती रात एक गरीब तीरथ यादव पुत्र गजाधर यादव के घर से भैंस चोरी हो गई।पीड़ित ने अज्ञात में चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर फरिहा पुलिस चौकी पर दे दी है। चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि विगत 1 हफ्ते के अंदर तीन चोरियां हो चुकी हैं जिसमें एक तो सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चोर को पकड़ा गया लेकिन पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन थाने से ही छोड़ दिया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। 27 तारीख को फतनपुर में प्रदीप के घर से दो भैंस एक ही रात में चोरी हुई थी
In