केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन के निजामाबाद तहसील सचिव अभिषेक गौतम व रानी की सराय ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश गौतम आज से एक हफ्ता लगातार प्रवासी मजदूर लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था आजमगढ़ लखनऊ हाईवे रोड पर की गई है वहां चकरोवा ग्राम सभा के नवयुवक चंद्रशेखर लालमणि विजय रंजीत अमित गौतम अमर गौतम अंकुर गौतम पंसजीत विपिन गौतम गोविंदा गौतम अर्जुन गौतम दीपक गौतम अमित के सहयोग से कार्य किया जा रहा है.
In
