प्राथमिक विद्यालय को बंद किए जाने के विरोध में आजाद समाज पार्टी ने जिलाधिकारी जौनपुर को दिया गया ज्ञापन

0
4

 

सदर (जौनपुर) – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालय को बंद किए जाने के विरोध में एवं जनपद कौशांबी और प्रयागराज में हुई घटनाओं के निष्पक्ष जांच सी,बी, आई,से कराई जाए।आजाद समाज पार्टी ने जिलाधिकारी जौनपुर को राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट भाई चंद्रशेखर आजाद सांसद जी के निर्देश पर ज्ञापन पत्र के माध्यम से निम्नलिखित मांग की जाए।

 

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 27,965 प्राथमिक विद्यालयों के विलय करके बंद करना यह संविधान के अनुच्छेद 21ए शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 और अनुच्छेद 46 कमजोर वर्गों की शिक्षा और आर्थिक हितों की सुरक्षा के प्रावधानो का उल्लंघन है।

 

गरीबों के बच्चों को सरकार के स्कूलों में शिक्षा मिलना अनिवार्य है।इसलिए तत्काल ही स्कूल बंद करने के निर्णय को वापस लिया जाए जनपद कौशांबी के लोहदा गांव थाना सैनी में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने की घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तथा जनपद प्रयागराज के इसौटा गांव थाना करछना में व्यक्ति को जिंदा जलाकर मार देने की घटना में।पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए और 29/06/2025 का करछना में पीड़ित परिवार के आरोपियों तथा स्थली लोगों के साथ पुलिस के द्वारा पथराव और लाठी चार्ज मोटरसाइकिल को तोड़ना और जालना एवं इस प्रकरण में सुनील कुमार गौतम 25 वर्ष के दलित युवक की मृत्यु हो जाने पर सभी घटनाओं की सी बी आई द्वारा निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा पीड़ित को न्याय दिलाया जाए गांव इसौटा थाना करछना प्रयागराज में।

इस प्रकरण में पकड़े गए निर्दोष व्यक्तियों को तत्काल रिया किया जाए एवं शांति व्यवस्था हेतु उचित कदम उठाए जाएं जिसमें सरकार के द्वारा उचित न्याय दिलाया जाए और आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष एसपी मानव के नेतृत्व में एक दिवासी धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन पत्र दिया गया।

जावेद इकबल अंसारी, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य, गोरखनाथ बौद्ध वाराणसी मंडल अध्यक्ष (युवा मोर्चा), एस पी मानव जौनपुर जिला अध्यक्ष, शैलेंद्र कुमार जिला उपाध्यक्ष,राकेश सिद्धार्थ जिला प्रभारी,अरविंद जिला महासचिव,डी,के तलवार जिला अध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर, जगदीश नगर अध्यक्ष कजगांव, रमेश जाटव अध्यक्ष शाहगंज, दीपक बैरागी पूर्व अध्यक्ष जाफराबाद, विनोद कुमार अध्यक्ष बदलापुर,अमन छात्र संघ जिला अध्यक्ष, मदन अध्यक्ष युवा मोर्चा जाफराबाद, अनिल प्रचेता मंडल प्रभारी भाईचारा कमेटी, चंदन सिंघानिया जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा मछली शहर, राहुल इंजीनियर जिला सचिव, (जिला पंचायत)आनंद कुमार अध्यक्ष केराकत,जिसमें सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

सब ब्यूरो संजय कुमार जौनपुर की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × four =