बरदह थाना क्षेत्र के गोड़हरा बाजार में दिनदहाड़े छीनैती

0
40

बरदह/थाना दिनदहाड़े छीनैती गोड़हरा बाजार में टेलर काम करके जीवन यापन करने वाले दुकानदार से कुछ रंजिश के कारण दिनदहाड़े सरे बाजार में दो बदमाश सफेद अपाची से आए और दुकान में घुसकर जंघे में गोली मारी तथा चैन अंगूठी छीन कर फ़रहर हो गये।पीड़ित की ससुराल नज़दीकी गाँव छत्तरपुर है। जिसका नाम अरुण है बदमाशों ने जंघे में गोली मारकर गले की चैन अंगूठी छीन ली यह बुलंदशहर का रहने वाला था इसके ससुर का नाम रामबचन है तत्काल प्रभाव से स्थानीय लोगों से पता चला पुलिस ने पहुंचकर कार्रवाई की तथा घायल को लालगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए और  मामले में मुकदमा पंजकृत कर लिया गया है आगे की कार्यवाही पुलिस कर रही है

In