राहुल नगर /191 विधानसभा कादीपुर के आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विधानसभा प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम की अगुवाई में घनश्याम तिवारी हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव को सौंपा ज्ञापन के जरिए कहा गया है। कि प्रदेश में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। कुछ ही दिन पहले अधिवक्ता आजाद की हत्या के बाद अब चार दिन पूर्व डॉक्टर घनश्याम तिवारी की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई हत्यारे फरार चल रहे हैं। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। हत्यारे फरार चल रहे हैं।आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार की सुरक्षा दी जाए। ज्ञापन देने वालों में रामसूरत शर्मा, रविंद्र नाथ प्रजापति, सुरेश सिंह, राम बहादुर, अरुण कुमार ,महेंद्र प्रताप व संगम प्रसाद सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल रहे।
रिपोर्टर
वीके अग्निहोत्री अखंड नगर