अखंड नगर/तहसील क्षेत्र कादीपुर के मलिकपुर नंद्र गांव में प्रधान व लेखपाल ने दशकों से काबिज परिवार को नजरअंदाज करते हुए प्रभावशाली लोगों को सड़क के किनारे अच्छी कीमती भूमि का पट्टा कर दिया। नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। और ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की गांव के राम बुझारत राम प्यारी ,रंजन ,गब्बर ,अशोक, रंजीत, शोभाराम सहित अन्य लोगों ने बताया कि दादा बाबा इसी जमीन पर बरसों से झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। बीते दिनों ग्राम प्रधान उर्मिला तिवारी और लेखपाल दिलीप श्रीवास्तव ने हम लोगों को दरकिनार कर प्रभावशाली लोगों को नाजायज तरीके से पट्टा कर दिया। गांव के 50 लोगों ने हस्ताक्षर कर शिकायती पत्र के रूप में उप जिला अधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव को देखकर पट्टा निरस्त कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मां की उप जिला अधिकारी ने कहा कि पट्टे वाली भूमि की पैमाइश की गई थी। जिस पर काबिज लोग शिकायत करने आए थे। उसे मामले की जांच जाएगी तथा उचित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर
वीके अग्निहोत्री अखंड नगर