शाहगंज/जौनपुर
क्षेत्र सुईथाकला के अन्तर्गत ग्राम सभा गैरवाह बडकापुरा मे बीते दिनों में बारिश के पानी निकासी को लेकर जो परेशानी गांव वालों को उठाना पड़ता था अब वो परेशानी ग्राम प्रधान विजय सिंह के द्वारा नया नाला निर्माण कार्य जा रहा है वहीं पर गांव वालों से तरफ पानी निकलने का कोई व्यवस्था नहीं थी लेकिन हमारे ग्राम प्रधान विजय सिंह द्वारा ये समस्या खत्म हुई आप लोगों को यह भी बता दें कि इस नाले निर्माण से गांव वालों मे काफी खुशी देखने को मिला।
In