पचदेवरा गाँव के पूर्व प्रधान की दबंगई का विडियो शोशलमीडिया पर तेजी के साथ हो रहा है वायरल

0
143

पूर्व प्रधान को न तो गाँव के लोगों से डर है ना तो करछना तहसील व थाना का डर है इण्टर लाकिंग पर जबरन कर रहे हैं बोरबेल का नया निर्माण कार्य गाँव के मेंन रास्ते में विछाये गये इण्टर लाकिंग को उखाड़ कर रास्ते पर ही करा रहे हैं समरसेबल का बोर
उनके इस दबंगई से त्रस्त है गाँव की जनता और उनको नहीं है किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों का डर
अब गाँव की भोली भाली जनता किसके पास जाये तो रुक जाये अवैधानिक काम
अब देखना है कि जो विडियो शोशलमीडिया पर परिचर्चा का विषय बना है उसमें तहसील व पुलिस थाने के अधिकारियों की क्या भूमिका है अगर काम रूक जाता है तो पुलिस थाना व तहसील के उच्च अधिकारियों का सपोट नहीं है अगर नही रूकता तो यह साबित हो जाएगा की इसमें अधिकारियों का भी हाथ है गैर कानूनी कार्य में!
अब पचदेवरा गाँव के लोगों को विश्वास है कि पूर्व प्रधान पर जरुर कार्यवाही होगी और उनके इस गलत काम करने के मामले में उनके ऊपर पुलिसिया कार्यवाही जरूर होगी!

प्रयागराज जिले से महावीर सिंह की खास रिपोर्ट

In