महाशिवरात्रि पर शिवधाम बेलवाई में कल से तीन दिवसीय मेला प्रारंभ

0
0

कादीपुर/सुलतानपुर स्थानीय थाना क्षेत्र में दिनांक 26,27एवं28 फरवरी को तीन दिन बेलवाई धाम स्थित में श्री भुनेश्वर नाथ महादेव मंदिर, में शिव भक्तों द्वारा किया जाएगा जलाभिषेक।अयोध्या से वाराणसी के सड़क मार्ग एवं रेलमार्ग के बेलवाई रेलवे स्टेशन के निकट स्थित यह पुरातनकालीन शिव मंदिर ।जहां पर हर बर्ष पचास हजार अधिक श्रद्धालुओं के द्वारा मेले के प्रथम दिवस पर ही पहुंचकर अपने मन की मुराद पूरी होने केलिए करते हैं जलाभिषेक। तीन दिन तक शिव भक्तों द्वारा मेले में पहुंचकर किया जाता है जलाभिषेक। इस वर्ष नहीं दिखाई दे रही है मेला क्षेत्र में विगत वर्षों की भांति प्रशासनिक व्यवस्था। क्षेत्रीय लोगों एवं पुजारियों साथ मेला व्यवस्था को लेकर अधिकारियों नहीं हुई कोई बैठक। कुछ पुजारियों एवं क्षेत्रीय लोगों के द्वारा जिले के उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी विगत वर्षों की भांति नहीं दिखाई दे रही मेला व्यवस्था। जबकि प्रयागराज में महाकुम्भ होने कारण अयोध्या धाम एवं वाराणसी के बीच स्थित होने के कारण इस पौराणिक शिव मंदिर में अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है।।
साफ सफाई की व्यवस्था पर नजर।
ए डीओ पंचायत, अंगद यादव ने बताया कि मेला क्षेत्र में साफ सफाई हेतु सजमपुर एवं घाटमपुर न्याय पंचायतों में कार्यरत लगभग तीस सफाई कर्मचारियों को सफाई के कार्य करने के लिए लगाया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था पर है, पुलिस कड़ी नजर
थाना अध्यक्ष श्याम सुंदर ने बताया की बेलवाई शिव धाममें श्रद्धालुओं के भारी संख्या में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचने की सम्भावना को देखते हुए, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मन्दिर के तालाब के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं एवं बैरिकेटिंग कर महिलाओं एवं पुरुष के लिए अलग-अलग पंक्तियों में जलाभिषेक करने केलिए व्यवस्था की गई है। श्रीविश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कुलानुशासक डाक्टर वेदप्रकाश सिंह बताया कि विगत वर्षों की भांति संस्थान सम्पूर्ण मन्दिर परिसर की साफ-सफाई, साज-सज्जा का कार्य,किया गया है,आने श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं एवं कई खोया पाया केन्द्र भी ध्वनि विस्तारक यंत्रों से युक्त स्थापित किए गए हैं । जिससे सरारतीय तत्वों के मंसूबे पूरे नहीं हो सके।
के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

7 − six =