शार्टसर्किट से गेहूं की खेत में लगी भीषण आग, किसान दाने दाने को मुहताज

0
122

प्रयागराज:- जनपद के कौंधियारा पावर हाउस से महज 500 मीटर की दूरी पर बिजली की हाईटेंशन तार गिरने से गेहूं के खेत में आग लगी! आग लगने से गुस्साए किसानों ने कौंधियारा पावर हाउस में पहुंचकर घेराव भी किया लेकिन वहां पर मौजूद कर्मचारी ताला बंद करके पावर हाउस से ही भाग निकले! कौंधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत निरौधा गांव में जहां बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कौंधियारा थाने के उपनिरीक्षक रवि शर्मा के द्वारा जहां गेहूं के खेतों में लगी आग को किसानों के साथ मिलकर बुझाने का प्रयास किया गया। वही उपनिरीक्षक रवि शर्मा को आग बुझाता देख वहां मौजूद अन्य लोग भी पूरे जोश के साथ आग को बुझाने में लग गए जिससे जल्द ही किसानों ने गेहूं के खेत में लगी आग को पूरी तरह से बुझा लिया।वही आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दिया गया और लगभग घण्टे बीतने पर पहुँचे फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया! लेकिन तब तक गरीब किसानों की खेती उनके आखों के सामने जलकर राख हो गयी! अब उन किसानों के परिवार वालों को सहायता कब मिलेगा और कौन कौन सा विभाग मदद करने में आगे आता है!

ब्यूरो रिपोर्ट

In