प्रयागराज नैनी सरगम चौराहे पर एक विक्रम बाइक के बचाने के चक्कर में विक्रम अनियंत्रित होकर के डिवाइडर से जा टकराई और उसी में बैठे हुए एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी और मौके पर लोगों ने विक्रम के चारों तरफ से घेर लिए वहीं पर विक्रम चालक गाड़ी छोड़कर फरार हुआ और स्थानीय लोगों ने नजदीकी थाने में सूचना दी और मौके पर थाना अध्यक्ष अपने हमराही के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटना में घायल युवक के शव को मौके पर हटवाया और जाम को भी हटवाया गया शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया और लाश को हटाने के बाद भी चौराहे पर काफी देर तक लोगों का जमावड़ा लगा रहा यह विक्रम प्रयागराज से एडीए के लिए रवाना हुई थी जैसे ही सरगम चौराहे पर पहुंची बाइक के बचाने के चक्कर में ड्राइवर का होश उड़ गया और डिवाइडर से गाड़ी जा टकराई और अभी युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी है युवक किस गाँव और जिला है!
प्रयागराज जिले से महावीर सिंह की खास रिपोर्ट