विकास कार्यो के लिए 50 करोड़ के बजट किया गया स्वीकृत

0
130

शाहगंज(जौनपुर)
जिले के शाहगंज (सोंधी ) ब्लाक में हुई बैठक में विकास कार्य के लिए मिला सौगात।आपको बता दे कि शाहगंज ब्लाक के सोंधी स्थित कार्यालय सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायतऔर प्रधान की बैठक हुई। जिसमें वर्तमान सत्र के लिए 50 करोड़ का वजट पास हुआ। अध्यक्षता कर रहीं ब्लाक प्रमुख मंजू सिंह ने विकास कार्यों को कराए जाने पर जोर दिया ।
सोंधी ब्लाक प्रमुख ने कहा कि हमारा प्रयास क्षेत्र का विकास करना है। ब्लाक के 60 ग्राम पंचायतों में हम मात्र डेढ़ वर्ष विकास कार्य पहुंचा चुके हैं। आने वाले समय मे हम शत प्रतिशत विकास के लक्ष्य को पा लेंगे। इससे पहले पिछली कार्यवाही की पुष्टि के बाद नये प्रस्ताव को एजेंडे में लाया गया है। सभी सदस्यों से उनके नए कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। विकास कार्यों को गति देने के लिए कुल 50 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया। बीडीओ नंदलाल कुमार ने विकास कार्यों में तेजी लाने व योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वयन कराने पर जोर दिया। संचालन समाज कल्याण अधिकारी मो.आसिफ ने किया। इस मौके पर एडीओ पंचायत लक्ष्मीचंद्र, एडीओ कृषि हिमांशू सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.रमेश चन्द्रा, सीडीपीओ भैयालाल, पशु चिकत्साधिकारी डा.विपिन कुमार, अजय सिंह, प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, अशोक कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।

In