शाहगंज( जौनपुर )
थाना व कोतवाली शाहगंज के अंतर्गत ग्राम निजामपुर में किया गया विकास कार्य
हम आपको बताते चलें कि शाहगंज के अंतर्गत निजामपुर में ग्राम प्रधान व मनरेगा के द्वारा किया गया विकास कार्य जहां नाली नहीं थी वहां नाली बनाया गया है जहां रोड नहीं था हां रोड बनाया गया है खरंजा भी हो गई है लोग बता रहे हैं कि आज से 20 साल पहले ऐसा विकास गांव में हुआ था ग्राम प्रधान दिलीप कुमार बिंद के द्वारा विकास कार्य हुआ है गांव के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं और अभी फिर गांव का कार्य प्रगति पर है ।
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट
In