शाहगंज/जौनपुर के अन्तर्गत बीबीगंज पुलिस चौकी पर आज 79वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर श्री नागेश्वर शुक्ला बीबीगंज पुलिस चौकी इंचार्ज ने ध्वजारोहण कराया तथा अन्य पुलिस कर्मियों ने तिरंगे की सलामी ली। पुलिस कर्मी हे.कां.मुन्ना लाल यादव, हे.कां.रमेश कुमार कनौजिया, कां.हिमांशू सिंह, कां.कमलेश कुमार, कां.हेमंत कुमार, कां.नीरज कनौजिया, कां.अमित कुमार तथा हो.गा.अद्या प्रसाद यादव की गरिमा मयी उपस्थिति रही।
के मास न्यूज़
बेलवाई सुलतानपुर
In