देव नगर /सुल्तानपुर, अखंड नगर थाने के अंतर्गत ग्राम खानपुर पिलाई के निवासी धर्मेन्द्र पांन्डेय उम्र करीब 30वर्ष की सड़क दुघर्टना के कारण ईलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया जाता है कि धर्मेंद्र पांडे पुत्र देव नारायण पांडे अपने गांव में किसी शादी समारोह में गए हुए थे कि अचानक किसी कारण वश वह देवनगर बाजार में आए और वे देव नगर बाजार से निकलकर आजाद नगर की तरफ गए हुए थे की कोई अज्ञात वाहन से देवनगर आजाद नगर के बीच में एक्सीडेंट हो गया वाहन चालक वाहन समेत फरार हो गया। धर्मेन्द्र पांन्डेय घायल अवस्था में काफी देर तक सड़क पर पड़े हुए थे उन्हें काफी चोटें आई थी और अधिक मात्रा में खून भी निकल गया था।
रात करीब ग्यारह बजे बारात से लौट रहे कुछ लोगों ने घायल व्यक्ति को देख कर रुके और 112 नंबर पर पुलिस को फोन कर बुलाया मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस को बुलवाकर सीएचसी अखंड नगर भेज दिया जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय अम्बेडकर नगर रिफर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान धर्मेन्द्र पांन्डेय की मौत हो गई। लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया फिलहाल परिजनों के द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया परिवार में मातम छाया हुआ है।
रिपोर्ट–मंत्री कुमार चीफ ब्यूरो केमास न्यूज़ सुल्तानपुर
