कलान/सुल्तानपुर कलान चौराहे के बगल लगे धर्म कांटे से लोड गन्ना लेकर निकल रहे ट्रेलर का बिचला अधूरा टूटने से ट्रेलर शाहगंज फैजाबाद रोड पर बीचोबीच आकर रुक गया जिससे रोड पर दोनों तरफ जाम लग गया जाम की स्थिति को देखते हुए ड्राइवर ने जोखिम उठाते हुए ट्रेलर को पीछे की तरफ किसी तरीके से ले जाकर के आधे रोड को खोला ताकि गाड़ियों का आवागमन हो सके।।
बताते चलें की टेलर जैसे ही रोड पर चढ़ना शुरू हुआ ट्रेलर का धूरा टूट गया और सामने बिजली का तार लटका हुआ था जिसके बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने गाड़ी को वहां से मोड़ना चाहा लेकिन गाड़ी मुड़ नहीं पाई और रोड पर ही रुक गई जिससे जाम लग गया समाचार लिखे जाने तक ट्रक आधे रोड को कवर करके किनारे पर ही खड़ा करना पड़ा।
राम सकल गौतम केमास न्यूज़ सुल्तानपुर
In
