लोहे का फर्मा गिरने से कार्यरत प्लम्बर गम्भीर रूप से घायल , सही इलाज न होने के कारण मौत

0
0

सुल्तानपुर/अखंड नगर ग्राम बेहराभारी अखंड नगर थाने के अंतर्गत आजेन्द्र कुमार पुत्र राम नवल उम्र करीब 40 वर्ष की गत दिनांक 25 जुलाई 2021 को मृत्यु हो गई। मृतक आजेन्द्र कुमार प्लम्बर का काम करते थे । घटना 23 जुलाई 2021की है ,घटना के वक्त आजेन्द्र कुमार अम्बेडकर नगर के शहजाद पुर में काम करने के लिए गए हुए थे जहां पर झीर्री काटते समय दो मंजिल से लोहे का फर्मा गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गए । किन्तु मकान मालिक व ठेकेदार ने उनके परिवार को नहीं बताया और एक प्राइवेट हास्पिटल में ले जाकर मरहम-पट्टी करवा कर दिन भर रोके रखा, हालत गंभीर होते देख कर 23 जुलाई की शाम 7 बजे उनके घर पर बच्चों के सामने लाकर गम्भीर हालत बगैर कुछ कहे छोड़ कर चले गए
शाम को जब परिवार वालों को पता चला तो उन्होंने उनको तुरंत अंबेडकर नगर के महामाया मेडिकल कॉलेज टान्डा ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उनको इलाज करने से मना कर दिया
लोग सुल्तानपुर ले जाने वाले थे कि रास्ते में ही मृत्यु हो गई
मृतक आजेन्द्र कुमार एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे और वहीं परिवार में कमाने वाले थे । उनके परिवार में पत्नी शीला व तीन बच्चे हैं जो कि तीनों नाबालिग है बड़ा लड़का सूरज उम्र 17वर्ष, पुत्री मधू व प्रियांशी क्रमशः 14 व 6 वर्ष के हैं परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट गया है पूरा परिवार का बुरा हाल है

रिपोर्ट–राम सकल गौतम केमास न्यूज़ सुल्तानपुर

In