कादीपुर विधानसभा के 14 ब्लॉकों से 6ब्लाक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित

0
0

सुल्तानपुर/सुल्तानपुर कादीपुर विधानसभा के 14 ब्लॉकों में से 6 ब्लाक प्रमुख निर्विरोध चुने गए जिनका विवरण निम्न प्रकार से है ब्लाक प्रमुख अखंड नगर से करिश्मा पत्नी राजेश कुमार ,भदैयां ब्लॉक से राजेंद्र प्रसाद पुत्र रामलाल ,धनपतगंज से यश भद्र सिंह पुत्र इंद्र भद्र सिंह, कादीपुर से दिलीप कुमार पुत्र रामजीत, कूरेभार से रीना सिंह पत्नी नवनीत कुमार ,मोतिगरपुर से चंद्र प्रताप पुत्र उदयराज निर्विरोध चुने गए हैं।
उक्त जानकारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत राज कमलेश बाजपेई ने दिया है चुने गए ब्लाक प्रमुख खुशी का माहौल है आशा है की यह नवनिर्वाचित निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख अपने-अपने ब्लॉक के विकास के लिए तत्पर रहेंगे। तथा जनता के भरोसे को कायम रखेंगे।

राम सकल गौतम -के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In