बाइक की टक्कर से 61वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत

0
480

अलीपुर( सुल्तानपुर)

जिले के अखंड नगर थाने के अंतर्गत अलीपुर बाजार में बाइक सवार ने पैदल चल रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दिया जिससे 61वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना शाम 5:00बजे की है। अलीपुर बाजार में अलीपुर सरावां चरन का पुत्र अपने परिवार के साथ बाइक से राखी बांधने जा रहा था। अलीपुर बाजार में अलीपुर के ही निवासी रामसागर s/o भुलई बाजार से चाय पी कर अपने घर जा रहे थे कि बाइक सवार ने पीछे से आकर से टकरा गया। राम सागर के परिवार वालों ने तुरंत राम सागर को एम्बुलेंस द्वारा अखंड नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया जहां डॉक्टरों ने राम सागर को मृत घोषित कर दिया।शव को रात होने के कारण अस्पताल के शव गृह में रखा गया है।
बाइक नंबर UP45 AJ 4420 है । जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है।

In