पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार सुल्तानपुर में मनाया गया बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती का 68 वा जन्म दिन

0
51

सुल्तानपुर/आज दिनांक 15/ 1 /2024 स्थान जिला मुख्यालय सुल्तानपुर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार के प्रांगण में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष (बसपा सुप्रीमो) बहन कुमारी मायावती जो आयरन लेडी के नाम से जानी जाती हैं। जो उत्तर प्रदेश की चार-चार बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। आज उनका 68 वा जन्म दिन (जन्मोत्सव) उनकी पार्टी के वरिष्ठ कनिष्ठ पदाधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बहन कुमारी मायावती का जन्म दिन उनकी पार्टी के लोग जन कल्याणकारी योजना के रूप में मनाते हैं।आयोजक एवं संचालन करता जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार गौतम, अध्यक्षता सर्वेश अंबेडकर, मुख्य मंडल प्रभारी अयोध्या बसपा, मुख्य अतिथि छोटेलाल मौर्य मुख्य मंडल प्रभारी अयोध्या / देवी पाटन ब स पा, विधान सभा अध्यक्ष जयसिंहपुर रमेश कुमार त्यागी, प्रेमचंद, हरिलाल, राकेश सभासद, दयाराम टेलर ,प्रेम शंकर, लक्ष्मण प्रसाद एडवोकेट, अजीत कुमार विक्की, अवनिस ए जे, इंतजार अली, रिजवान अली, राना,दीपक भारती एडवोकेट तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विधानसभाओं से हजारों की संख्या में लोग इस कप कपाती ठंड में भी बढ़ चढ़कर भाग लिया सभी लोगों ने अपनी मुखिया दीर्घायु होने की कामना करते हुए भविष्य में 2024 में उनको प्रधानमंत्री के रूप में देखने का शपथ लिया ।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × 4 =