भैस चराने गए अधेड़ व्यक्ति की नदी में डूबने से हुई मौत

0
84

लंभुआ (सुल्तानपुर)भैस चराने गए अधेड़ व्यक्ति की नदी में डूबने से हुई मौत समय लगभग 11बजे अधेड़ व्यक्ति राम सम्हारे उम्र लगभग 55 वर्ष ग्राम लोटिया धोपाप , लंभुआ, सुलतानपुर का निवासी है जो कि कल भैंस चराने के लिए गया थे भैस को नदी में जाने से उसे बाहर निकालने के लिए व्यक्ति नदी में फिसलने से वह व्यक्ति नदी में गिरने से वह डूबने लगा उस व्यक्ति और लोग जो साथ में थे उसे निकालने केलिए उसने गुहार मचाई और तब गांव के तमाम लोग इक्कठा होकर ढूढने की बहुत कोशिश किए लेकिन युवक नही मिला जिससे वहा पर पुलिस प्रशासन और जेआरएफ की टीम आई जिससे उसकी लाश आज दिनांक 12/04/2022 को लगभग 12 बजे के आस – पास घटना स्थल से 300, 400 मीटर की दूरी पर मृतक की लाश बरामद हुई तत्पश्चात लाश को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिए।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In