सुल्तानपुर 4 दिसं/अखंड नगर थाने के अंतर्गत मोकलपुर फरीदपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे किलोमीटर संख्या 174 पर भयानक सड़क हादसा हो गया। जिसमें 2 लोगों महमूद पुत्र शेख मोहम्मद निवासी मिटनेपुर थाना कादीपुर , तथा शकील अहमद पुत्र अमीर अहमद निवासी घोसी मऊ की तत्काल मौत हो गई ।तथा बाकी चांद बाबू पुत्र महमूद अली, टीपू पुत्र महमूद अली ,सोफिया बानो पत्नी सिराजुद्दीन निवासी गण मिटने पुर थाना कादीपुर,व लाल मोहम्मद पुत्र इंसान अली निवासी कुंभी हमजापुर थाना कादीपुर गंभीर रूप से घायल हो गए है । सूत्रों के मुताबिक यह सड़क हादसा शाम 6:00 से 7:00 के बीच में हुआ । घटना उस समय हुई जब एक ट्रेलर सिक्स लेन पर टर्न ले रहा था कि आजमगढ़ की तरफ से आ रही एक बोलेरो संख्या UP 44 AX 3402 जाकर ट्रेलर संख्या UP 44 T0914 के अंदर घुस गई ।जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। तथा उसके अंदर बैठे दो व्यक्तियों की तत्काल मौत हो गई । तथा शेष चार घायल हो गए मृतकों में एक दोस्तपुर मदरसे के प्रिंसिपल बताए जा रहे हैं । यह लोग मऊ से शादी समारोह से वापस आजमगढ़ की तरफ से दोस्तपुर की तरफ जा रहे थे कि बीच में हादसा हो गया। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर तथा घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया। जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर