कान की बाली और गले का मंगलसूत्र की हुई लूट

0
114

कादीपुर/सुल्तानपुर:-11/05/2020 समय लगभग 12 बजे बैटरी रिक्शा में बैठ कर कादीपुर से मुड़लाडीह आ रहे राहगीरों से ककना के पास आकर रिक्शा को खड़ा कराकर उसमे बैठी युवती के कान और गले के मंगल सूत्र को लूट का अंजाम दिया बैटरी रिक्शा को रिजर्व करके ला रहे रोहित कुमार की पत्नी ग्राम गोरसरा पांडेबाबा के निवासी थे जो कोतवाली कादीपुर के क्षेत्र में ककना के पास गन्ना कांटे के पास इस घटना को अंजाम दिया गया उसमे कई लोग बैठे हुए थे जिसमें जो युवती गहने पहन रखी थीं उसी के कान और गले छीनने लगे और साथ में बैठे लोग कुछ बोलते की असलहा सटा दिया जिससे लोग चुप हो गए जिसमें बदमास दो बाइक पर दो दो लोग सवार थे इन चारों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया

रिपोर्टर – अशोक कुमार के मास न्यूज़ कादीपुर सुलतानपुर

In