चांदा कोतवाली /सुल्तानपुर के अंतर्गत ग्राम सभा सदरपुर निवासी अखिलेश उम्र 50 वर्ष चांदा कोतवाली में होमगार्ड जवान के पद पर तैनात थे। उनकी ड्यूटी कादीपुर अग्निशमन विभाग में चल रही थी 26 अगस्त को 24 घंटे ड्यूटी करके अपने घर जा रहे थे ।शाह जहां जंगल के पास पहुंचे ही थे कि अचानक उनकी बाइक के सामने नील गाय आ गई जिससे टकराकर अखिलेश सड़क पर गिर पड़े और उनको काफी चोटें आई आनन-फानन में उनको लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा था कि अचानक 27 अगस्त को उनकी मृत्यु हो गई । यह सुन परिवार एवं गांव में मातम सा छा गया ।और परिवार का रो रो कर बुरा हाल है लाश को पोस्टमार्टम के बाद रात में परिवार एवं गांव के लोगों ने उनके पैतृक निवास पर अंतिम संस्कार कर दिया ।इस मौके पर एडीसी होमगार्ड फिरोज अहमद तीरथ प्रजापति एवं बड़ी संख्या में होमगार्ड जवान के लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए
के मास न्यूज़ कादीपुर सुलतानपुर