बिना सूचना दिए काटे गए बिजली कनेक्शन, कई गांव दिवाली पर रहेंगे अंधेरे में

0
474

**बिजली बिल न जमा होने के कारण काटे गए बिजली कनेक्शन

सुलतानपुर/अखंड नगर

विकास खंड अखंड नगर सुलतानपुर के विद्युत उप केन्द्र अखंड नगर की टीम ने बगैर सूचना दिए कई गांवों के कनेक्शन काट दिए। जिसके कारण आगामी दिवाली पर्व पर लोगों की दिवाली अंधकारमय रहेगी। इस दिवाली पर बनगवां डीह, पैलीपार, सिरखिन पुर, रायपुर आदि कई गांव की बिजली कटने की वजह से दिवाली जोकि प्रकाश पर्व माना जाता है लोग अंधेरे में रहने को मजबूर होंगे।इन गांव को विद्युत उपकेंद्र के जेई व लाइनमैन मिलकर अंधकार का तोहफा दिए हैं ।जहां एक तरफ दूरसंचार यानी कि टेलीविजन, मोबाइल ,चार्जिंग आदि समस्याओं को लेकर के लोग परेशान है, वहीं पर बिजली का कनेक्शन काटे जाने से इन गांव के घर अंधेरे में डूबे रहेंगे। यह हरकत विद्युत कर्मियों ने बिजली बिल न जमा करने के कारण उठाया है। किंतु यह हरकत करने से पहले विद्युत विभाग को लोगों को सूचना देनी चाहिए थी। विद्युत बिल न जमा होने का कारण लोगों ने बताया कि हमारे घर में कनेक्शन है, मीटर लगा है, किंतु कोई भी विद्युत कर्मचारी मीटर रीडिंग लेने कभी नहीं आया । कई घरों के मीटर 2005 लगे हुए हैं, कई घरों के मीटर खराब हो चुके हैं जिन को बदलने की जरूरत भी है। विद्युत कर्मचारी केंद्र पर बैठे-बैठे ही अनियमित बिल भेज देते हैं, जिससे जनता में आक्रोश आ गया और अनुपयुक्त बिल नहीं जमा किया गया। लोगों का कहना है अगर अधिकारी अपना काम सही ढंग से नहीं करते हैं तो उनको यह कदम उठाने का अधिकार भी नहीं है। उपभोक्ताओं का कहना है कि हम हर महीने बिजली का बिल जमा करने के लिए तैयार हैं, लेकिन हर महीने हमारे मीटर की रीडिंग होनी चाहिए , खराब मीटर बदलने चाहिए और बिजली का बिल मीटर रीडिंग के हिसाब से आना चाहिए ।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In