हो रहा अवैध निर्माण कार्य लेखपाल द्वारा रोका गया

0
108

तहसील लंभुआ /सुलतानपुर ग्राम सभा तातो मुरैनी रोड सैफाबाद से नारायणपुर रोड पर स्थित गाटा संख्या 3066 ड जोकि ग्राम समाज की जमीन है ।उस नंबर पर उसी गांव के करामली खान दूसरे जहीर खान व्यक्ति ने विभागीय लोगों से मिलीभगत करके निर्माण कर रहा था। जब वहां के लोगों द्वारा संबंधित अधिकारियों से शिकायतें की गई तो लेखपाल ने उस निर्माण कार्य को रुकवाया जबकि ऐसी ग्राम सभा की जमीनों पर ग्राम प्रधान का पूर्ण अधिकार होता है ।लेकिन उन्होंने कहीं न कहीं अन देखी किया।और लेखपाल ने यह कहा जब तक कोई शासन प्रशासन से निर्णय नहीं हो जाता है तब तक आप कोई निर्माण कार्य नहीं कराएंगे लेकिन वही लोगों का कहना है कि यह केवल एक प्रकार से गुमराह करने के लिए रोका गया है ।कुछ दिन बाद यही लोग उस पर निर्माण करा देंगे लेकिन देखने वाली बात यह है कि अगर वह अवैध है तो ग्राम सभा की जमीन का मालिक गांव का मुखिया यानी ग्राम प्रधान होता है आखिर उन्होंने इस पर पहले क्यों नहीं संज्ञान लिया मौजूदा कार्य रुका हुआ है ।अब देखना यह है निर्माण होता है या वहां से निर्माण कार्य पूर्ण रूप से अवैध घोषित किया जाता है। और उनका कब्जा हटाया जाता है।

के मास न्यूज लंभुआ सुल्तानपुर

In