कादीपुर/सुल्तानपुर में रोडवेज बस स्टेशन का पुनर्निर्माण हो गया है ।जो कि ये बस स्टेशन बन कर तैयार हो चुका है जबकि इसका भूमि पूजन 20/09/2021 को श्रीमती मेनका संजय गांधी माननीय सांसद सुलतानपुर, श्री राजेश गौतम माननीय विधायक कादीपुर, श्रीमती उषा सिंह माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष सुलतानपुर एवं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम सुल्तानपुर के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा पुनर्निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया था ।और वह कई महीनों पहले बनकर तैयार हो चुका है जबकि अभी तक उस बस स्टेशन का उद्घाटन नही हुआ । कार्यालय में कई महीने से ताला लटक रहा है जिसके कारण यहां पर आने जाने वाली बसों की जानकारी यात्रियों को नहीं हो पाती है। जिसके कारण यात्रियो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां पर आने जाने वाले यात्रियाें की सुविधा के लिए रोडवेज बस स्टेशन कादीपुर का उदघाटन होना अति आवश्यक है। जिससे आने जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके।
के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर सुल्तानपुर