कादीपुर/सुल्तानपुर
थाना क्षेत्र जयसिंहपुर के सेमरी चौकी के पास अवनीश दुबे उर्फ अमन को बदमाशों ने मारी गोली। आशीष को भी मामूली चोटें आई हैं। प्रत्यक्ष दर्शी आशीष दूबे ने बताया कि मार्शल सिंह, बदल सिंह व कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक मेरे चचेरे भाई अवनीश के उपर गोली चला कर फरार हो गए। अवनीश के गले में लगी है गोली।हालात गंभीर देख डाक्टरों ने अवनीश दूबे को लखनऊ किया रेफर।घटना जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के सेमरी चौकी के पास बदमाशों ने अवनीश दूबे को मारी गोली।
के मास न्यूज कादीपुर
In