सुल्तानपुर/पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने आज अपने दौरे के तीसरे अंतिम दिन कादीपुर विधानसभा के बस्ती पहाड़पुर, कामतागंज,पसियापारा नारायणपुर कला, मसुरन, कल्याणपुर बक्सरा, ताजुद्दीनपुर, पतारखास समेत दर्जनभर गांव में जन चौपाल के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया,भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई, इसके साथ सजनसमस्याओं का मौके पर निस्तारण भी किया।सांसद श्रीमती गांधी ने कहा मैं बड़ी सौगात तो बहुत ज्यादा ला चुकी हूं लेकिन मेरी विशेष दिलचस्पी आपके निजी कामों के लिए होती है। उन्होंने कहा छोटी-छोटी मुसीबतें लोगों को जिंदगी खराब कर देती हैं और मैं चाहती हूं कि मेरा संसदीय क्षेत्र में लोग खुशहाली के साथ रहे। उन्होंने बताया कादीपुर क्षेत्र के विकास के लिए विधायक और मैंने मिलकर बहुत विकास के काम किये है।उन्होंने कहा यहां आप की मांग पर नवोदय विद्यालय।राजकीय पॉलिटेक्निक, बस स्टेशन,फायर स्टेशन बन रहा है इसके अलावा आपने कादीपुर तक सड़क मांगी थी बन गई है। कादीपुर से अखंडनगर तक की सड़क बन रही है।दोस्तपुर व कादीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प करने का प्रयास किया है।सांसद श्रीमती गांधी ने आज सीताराम वर्मा विधायक के गांव पतारखास में उनके छोटे भाई के असामयिक निधन पर आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि उनके द्वारा सुल्तानपुर जिला मुख्यालय पर एक ऐसे पशु चिकित्सालय की स्थापना की जा रही है जोकि पूर्वांचल का अनोखा अस्पताल साबित होगा।श्रीमती गांधी ने कहा कि इस अस्पताल में हर प्रकार के बेजुबानो के लिए आईपीडी, ओपीडी व ओटी की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी।घायल व बीमार बेजुबानो के लिए एंबुलेंस की भी सुविधा दी जाएगी।
2011 की बीपीएल सूची को बताया जातीय
श्रीमती गांधी ने गरीब परिवारों के लिए दी जा रही पीएम आवास योजना को 2024 तक बढ़ाने के लिए केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी का स्वागत करते हुए कहा कि इसके पूर्व 2011 में बनी बीपीएल सूची में संशोधन करना अनिवार्य हो गया है।क्योंकि 10 वर्ष पूर्व पात्रता की सूची में परिवर्तन भी हुआ है।उन्होंने बताया कि 2011 की सूची में पक्षपात कर जातीय आधार पर सूची बनाई गई थी।श्रीमती गांधी ने कहा अब हम लोगों को एक नई लिस्ट की जरूरत है जो असल में गरीब हैं उनको छत मिलनी चाहिए और मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री सबको हर गरीब को छत मुहैया कराएंगे।श्रीमती गांधी ने पीएम के द्वारा तीन कृषक कानून वापस लिए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि किसान आंदोलन की समाप्ति एक सराहनीय कदम है।पीएम मोदी ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र को साकार रूप दिया है। सांसद श्रीमती गांधी ने प्रात:काल जनता दर्शन लगाकर सैकड़ों लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया।श्रीमती गांधी ने आज शहर से सटे बलीपुर गांव में स्वच्छता अभियान का औचक निरीक्षण किया और गांव में फैली गंदगी को देखकर आक्रोश प्रकट किया। सांसद श्रीमती गांधी के साथ प्रमुख पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह, विधायक कादीपुर राजेश गौतम,पूर्व प्रमुख शिव नारायण वर्मा, भाजपा नेत्री कंचन कोरी,महामंत्री घनश्याम चौहान, विजय सिंह रघुवंशी,पूर्व जिला महामंत्री सुभाष चंद्र, राजेश सिंह ,शशिकांत पांडे, प्रदीप यादव, मोहित सिंह, बृजेश वर्मा, भारत निषाद, संदीप यादव राजू सिंह, सिद्धू निषाद दयाशंकर वर्मा, रवि पांडे आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सांसद श्रीमती गांधी 4:45 पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर