नवागत एसडीएम प्रवीण कुमार ने बल्दीराय में संभाला कार्यभार , जनसमस्याओं के निस्तारण और पारदर्शिता को बताया प्राथमिकता

0
0

 

 

सुल्तानपुर

बल्दीराय तहसील को नया उपजिलाधिकारी मिल गया है। गुरुवार को नवागत एसडीएम प्रवीण कुमार ने तहसील पहुंचकर विधिवत चार्ज ग्रहण किया। चार्ज लेने के बाद उन्होंने तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया और अधीनस्थ कर्मचारियों एवं अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।एसडीएम प्रवीण कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारना और जनता की समस्याओं का समयबद्ध एवं निष्पक्ष निस्तारण उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसुनवाई को पूरी गंभीरता से लिया जाएगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी मामलों, वरासत, भूमि विवाद, दाखिल-खारिज जैसी प्रक्रियाओं को पारदर्शी और सहज बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें