मामला दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सहगिया के प्रधान चंद्र भान सुत श्याम लाल से जुड़ा है।वे अपने किराने की दुकान से रात नौ बजे घर के लिए निकले थे जो अभी तक घर नहीं पहुंच पाए।प्रधान की पत्नी व बेटे ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल अभी तक पता नहीं चल पाया है। इन्हें गायब हुए 15घंटे से ज्यादा हो गए है।आरोप है कि कही अपहरण कर कोई बड़ी घटना न कर दे परिजनों व ग्रामीणों में अभी तक प्रधान का पता न लगा पाने के चलते आक्रोश व्याप्त हो गया है।वही कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि प्रधान की तलाश की जा रही है।कुछ लोगो को पुलिस थाने पर लाकर पूंछ तांछ कर रही है।परिजन का आरोप है कि इस गंभीर घटना का अंजाम पट्टी दारी रंजिश है।खैर चाहे जो भी हो प्रधान का अभी तक न मिलना कई सवालो को खड़ा कर देता हैं तहरीर दोनों तरफ से पड़ चुकी है।
के मास न्यूज पत्रकार सत्य प्रकाश दोस्तपुर