अखंड नगर 27 फरवरी/ग्राम बनगवांडीह के पूरा अधारतर में मोहनलाल पुत्र रामदास का मकान एकाएक ढह गया जिससे काफी नुकसान हो गया घटना रविवार लगभग दिन के 12:00 बजे की है । मोहनलाल पुत्र रामदास अपने बच्चों के साथ घर के बाहर बैठे थे कि एकाएक मकान ढह गया। जिससे अलमारी बक्सा बिस्तर के साथ खाने पीने के तमाम समान मलबे में दब गए। घर से बाहर रहने के कारण परिवार के लोग घायल होने से बच गए।
मोहनलाल पुत्र रामदास अनुसूचित जाति के एक गरीब व्यक्ति है ।किसी तरीके से अपनी पत्नी तथा दो बच्चों के साथ मेहनत मजदूरी कर के ईट तथा मिट्टी से दीवाल बनाकर उस पर सीमेंट की चद्दर रखकर अपना जीवन यापन कर रहे थे। मोहनलाल इस घर के गिरने से घर से बेघर हो गए। मोहन लाल ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दिया तथा लेखपाल को भी अवगत कराया किंतु मतदान का दिन होने के कारण समाचार लिखे जाने तक काफी समय बीतने के बाद भी कोई घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। जिसके कारण शासन प्रशासन की तरफ से पीड़ित को कोई सहायता या आश्वासन नहीं मिल सका है।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर