सुल्तानपुर/ जिले के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आज दिनांक 5 सितंबर 2023 को उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संबद्ध में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि देवेंद्र प्रताप सिंह सदस्य विधान परिषद ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसमें शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा शिक्षक भविष्य की आने वाली चुनौती से सफलता पूर्वक पार करने के लिए देश की पीढ़ी को तैयार करता हैं। ज्ञान और कौशल से परिपूर्ण युवा भारत देश ही 21वीं सदी में दुनिया का नेतृत्व करेगा और शिक्षकों की इसमें अहम भूमिका होगी। शिक्षक ही देश की तस्वीर और तकदीर बदलेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुल्तानपुर के शिक्षकों ने राज्य स्तर पर जनपद का नाम रौशन किया हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगा प्रसाद दूबे पूर्व जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया।
के मास न्यूज सुल्तानपुर