कादीपुर/सुल्तानपुर
धोखाधड़ी के आरोपी को जिला जज सुल्तानपुर की अदालत से बिना जेल गए बेल मिल गई पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र से जुड़ा है अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक संजय सिंह तोमर ने थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी शाखा से फर्जी खतौनी आधार कार्ड लगाकर 480000 रुपये का लोन 20 जुलाई 2023 ई को अमरनाथ नाम के व्यक्ति ने प्राप्त कर लिया शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट पर जामो थाने की पुलिस ने अमरनाथ को गिरफ्तार किया अमरनाथ के बयान पर उसके साथी कल्प बहादुर पुत्र केदारनाथ निवासी ग्राम गुरु दत्त गंज मौजा जूठीपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी को पुलिस ने धोखाधड़ी और कुटरचित दस्तावेज तैयार करने का आरोपी मानकर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी कलपबहादुर ने वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल हफीज खान के माध्यम से जिला जज की अदालत में अग्रिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया वरिष्ठ अधिवक्ता हफीज खान की बहस व तर्कों को सुनकर जिला जज जयप्रकाश पांडेय ने आरोपी की अग्रिम जमानत मंजूर कर ली।
के मास न्यूज कादीपुर