सुलतानपुर/विकास खंड अखंड नगर के जगदीश पुर से बनगवाडीह (मौर्या बस्ती डिहवा) संपर्क मार्ग में रास्ता टूट गया है ग्रामीणों ने जुगाड़ कर किसी तरह से नहर का पानी बाधा है नहर विभाग बेखबर है । टूटे हुए रास्ते के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है लेकिन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है अगर पटरी को जल्दी से ठीक नहीं किया गया तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है ।शार्ट कट रास्ता होने के कारण अक्सर लोग इधर से ही आते जाते हैं तथा अधिकांस स्कूली बच्चे भी इसी रास्ते पर आते जाते हैं
रिपोर्ट–संतोष कुमार केमास न्यूज़ सुल्तानपुर
In