सुल्तानपुर –
नाग पंचमी के पावन पर्व इस बार व्यापार मंहगाई की भेंट चढ़ गए। बाजार की रौनक फीकी पड़ गई। अधिकांश दुकानों पर भीड़ न के बराबर रही । अखंड नगर, आजाद नगर,देव नगर आदि बाजारों में रोजाना से कम लोग देखने को मिले। जहां पर नाग पंचमी पर गांव गांव में झूले की बहार और कजरी की आवाज सुनाई देती थी। गांव और चौराहों पर आल्हा, बिरहा और कुस्ती दंगल होता था ऐसा इस वर्ष कहीं दिखाई या सुनाई नहीं दिया। दुकानदार अपनी अपनी दुकानों से सड़क निहारते नजर आए। मंहगाई की मार झेल रहे किसान खाद और उर्वरक की व्यवस्था बनाए या त्योहार मनायें,ऐसी मनोस्थिति बन गई है। गार्जियन बच्चों की कापी किताब और फीस को लेकर परेशान हैं।महिलायें तेल दाल और गैस सिलेंडर को लेकर परेशान हैं। सब लोग अपने त्योहारो में कटौती कर घर चलाने में लगे हैं । मंहगाई की भेंट चढ़े त्योहारों की हालत ये सूने बाजार और निराश दुकानदार खुद बयां कर रहे हैं।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर