अवैध असलहा से फायरिंग करते हुए महिला के घर में घुसे दबंग,दबंगो के आतंक से सहमा पूरा परिवार

0
2

 

अखंड नगर/सुल्तान पुर

मामला अखंड नगर थाने के अन्तर्गत ग्राम कुंदाभैरो का है जहां पर किरन सिंह पत्नी जयप्रकाश सिंह का घर अपनी गाटा संख्या 571में बन रहा है लेकिन मैरवा निवासी राणा अजीत सिंह,शाशंक उर्फ अभिजीत सिंह,वैभव सिंह,रामनारायण सिंह,नरेंद्र सिंह, राजाराम सिंह , क्षमा शंकर सिंह, जटा शंकर सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह राजा राम सिंह, नरेंद्र सिंह सुत त्रिभुवन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, उपेंद्र सिंह सुत राज भुवन सिंह रामनरायण सिंह सुत राम पलट सिंह, दिव्यांशु सिंह सुत राज नारायण सिंह और अन्य 4से 5 लोगों ने इनके घर बनने से रोक रहे जबकि इनका घर आधा बन गया है । जय प्रकाश सिंह सुत हरिशंकर सिंह का कहना है कि परिवार रजिस्टर में नाम वंदिता सिंह पत्नी मनोज सिंह है जबकि मनोज सिंह और आलोक सिंह का नाम चरखारी हरैया बस्ती में दर्ज है यहां इनकी उम्र फर्जी हैइनको अखंड नगर बी डी ओ से जांच करवाया जाय।भूमाफिया पर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है तब भी जिले के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के कुदांभैरोपुर गांव में पुराने मकान पर निर्माण कार्य करा रही पीडिता किरन सिंह का घर दंबगों द्वारा बनाने से रोका…. जा रहा है… पीडिता ने आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया की मैं अपने पुराने घर जहां पहले से मेरा पुराना मकान मौजूद हैं वहीं नया मकान बनवा रही हूं मकान आधा बन चुका है जिस मकान को मैरवा गांव निवासी राणा अजीत सिंह,शाशंक उर्फ अभिजीत सिंह,वैभव सिंह,रामनारायण सिंह,नरेंद्र सिंह,राजाराम सिंह मकान को रोकने के लिए अबैध असलहे से लैस होकर पीडिता के घर में घुसकर मारे पीटे और मजदूरों को काम करने पर जान से मारने की धमकी दी व आंतक फैलाने के लिए अवैध असलहे से फायरिंग किये पीडिता ने अपने मुकदमे में दबंगो के अपराधी के इतिहास होने की बात भी कही है। इस तरीके से जय प्रकाश सिंह सुत हरिशंकर सिंह, किरन सिंह पत्नी जयप्रकाश सिंह और पूरा परिवार पूरी तरीके से डरा हुआ है। अगर शासन प्रशासन द्वारा समय के चलते कोई कार्यवाही नहीं की गई तो कभी भी इस परिवार के साथ हादसा हो सकता है। किरन सिंह और जय प्रकाश सिंह द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय और जिले के पुलिस अधीक्षक को कई बार शिकायत दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
के मास न्यूज सुल्तान पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × 2 =