स्ट्रीट लाइट चोरी होने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

0
206

सुल्तानपुर/बल्दीराय थाने के अंतर्गत लंगडी बाजार में 29 फीट ऊंचे खंभे पर लगी स्ट्रीट लाइट को चोरों ने उड़ा दिया। स्ट्रीट लाइट चोरी होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। विधायक निधि से लगी स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन के होने से पहले ही चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया और लाइट को उतार ले गए ।बदमाशों ने अपनी शातिर दिमाग का प्रयोग करते हुए हाइड्रोलिक मशीन से 8 लाइटों का समूह उतार ले गए ।स्ट्रीट लाइट की चोरी होने की घटना को विधायक मोहम्मद ताहिर खान संज्ञान में गंभीरता से संज्ञान में लिया है। विधायक ने एसपी सोमेन वर्मा से बात करते हुए जल्द से जल्द इस चोरी के खुलासे की मांग की है। विधायक की पहल से लगी लाइट चोरी होने से पुलिस सकते में है ।मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने घटना की जानकारी ली। तथा एसपी सोमेन वर्मा बोले जल्द इस प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In