अज्ञात बदमाशों ने सिंचाई कर रहे दो किसानों की गोली मारकर की हत्या

0
138

सुलतानपुर जिले के के अखंड नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मरूई कृष्णदासपुर मे बीती देर रात लगभग 11.00 बजे खेत की सिंचाई कर रहे 2 किसानों की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई, घटनास्थल पर तनाव के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मरूई कृष्ण दास पुर गांव के ही खेत की सिंचाई कर रहे किसान धर्मराज मौर्य एवं विजय कुमार राजभर की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अखंड नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर आई जी प्रवीण कुमार, एस पी सोमेन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव समेत थाना अध्यक्ष क्षेत्र अधिकारी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है, घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्रित है। किसी भी बवाल की आशंका को लेकर जिला प्रशासन ने कई थानों की पुलिस बल को गांव में तैनात कर दिया है। घटना का कारण पुलिस जमीनी रंजिश बता रही है, हमलावरों की तलाश की जारी है। एस पी सोमेन वर्मा ने कहा जल्द से जल्द इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया जायेगा। इस दोहरे हत्या कांड की सूचना से हड़कंप मचा गया। मृतक विजय राजभर और धर्मराज मौर्य के घर पर परिवार को सांत्वना देने के लिए पूर्व विधायक भगेलूराम जी समाजवादी पार्टी निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष सीताराम जी जोनल प्रभारी अशोक दुबे जी जिला पंचायत सदस्य राधेकांत यादव, युवा नेता सचिन यादव पहुंचे।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In