सुल्तानपुर /अखंडनगर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश व्यापी परिवर्तन यात्रा अंबेडकर नगर से चलकर सुबह 10:00 बजे अखंड नगर सुल्तानपुर पहुंची जहां पर बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया । परिवर्तन यात्रा को लेकर चल रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा नई दिल्ली , विकास पटेल से बातचीत में पूछने पर की परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य क्या है तो उन्होंने निम्न बिंदुओं पर चर्चा किया और बताया कि हमारा उद्देश्य क्रमशः इस प्रकार हैं। ईवीएम का विरोध करना क्योंकि ईवीएम से स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव नहीं होते और शासक जातियों द्वारा ओबीसी की जाति आधारित जनगणना न करना ओबीसी के साथ धोखेबाजी है अतः ओबीसी की जाति आधारित जनगणना की जाए ,क्रीमी लेयर को समाप्त किया जाए, प्रमोशन में आरक्षण दिया जाए ,ओबीसी के लिए सुरक्षा कानून बनाया जाए, निजी क्षेत्रों में आरक्षण लागू किया जाए ,मंडल कमीशन की रिपोर्ट पूर्ण रूप से लागू किया जाए
इन तमाम मुद्दों को लेकर हमारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की यह परिवर्तन यात्रा उत्तर प्रदेश के संपूर्ण जिलों का भ्रमण करने के बाद पूरे भारत में यह परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी।
रिपोर्ट–राम सकल गौतम केमास न्यूज़ सुल्तानपुर
