ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत भवन बनाने के लिए तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0
0

ठेकमा ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम सभा कम्मरपुर में पंचायत भवन बनाने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील मार्टिनगंज में पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया, तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि जहां जगह खाली रहेगा पंचायत भवन बनाने के लिए उचित रहेगा वहीं पर ही पंचायत भवन बनेगा और तहसीलदार ने लेखपाल और कानूनगो जगह को जल्द से जल्द चिन्हित करें ! वहीं ग्राम सभा कम्मरपुर के ग्रामीणों ने कहा कि हमारे ग्राम सभा में गटा संख्या 550 नवीन परती के रूप में राजस्व विभाग में अभिलेख में मौजूद है जो सबसे उचित जगह है क्योंकि यह जगह (गाटा संख्या 550) ग्राम सभा के मध्य में स्थित है ! वहीं ग्रामीणों ने कहा कि हम सब की मांग है कि गाटा संख्या 550 पर ही पंचायत भवन बने ! ग्राम सभा कम्मरपुर के लेखपाल चंदन कुमार जी ने कहा कि हम जांच करेंगे कि कहा जगह उचित होगा वही जगह चिन्हित करके आगे भेजेंगे !
इस मौके पर राजपति यादव, दिनेश सरोज,जनार्दन विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहें !

रिंकू चौहान

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें