श्रीमती द्रोपति मुर्मू को भारत का 15 वा राष्ट्रपति बनने पर आई खुशियों की लहर

0
72

गोसाई बजार/आजमगढ़ जिले के वीर बिरसा मुंडा मानव संसाधन केंद्र बनवासी मोहल्ला सराय मोहन ठेकमा आजमगढ़ के द्वारा आज ब्लॉक परिसर में भारत की प्रथम आदिवासी महिला श्रीमती द्रोपदी मुर्मू को भारत का 15 वा राष्ट्रपति बनने पर आदिवासी मुसहर समाज अपार खुशी का इजहार करते हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दिए ,कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिराम बनवासी ने किया और संचालन शोभा बनवासी द्वारा किया गया आदिवासी समाज इस खुशी में सराय मोहन श्री उमेश चौधरी और अन्यावनवाशीयो ने जुलूस निकाला जो ठेकमा ब्लॉक परिसर मे जन सभा भी किया गया इस जुलूस में सैकड़ों आदिवासी समाज की महिला एवं पुरुष बच्चे बैंड बाजा के साथ नाचते गाते द्रोपति मुर्मू जिंदाबाद ,भारत माता की जय, भारतीय संविधान की जय ,सिद्धू वीर बिरसा मुंडा अमर रहेगा नारा लगाते हुए बैनर लेके चल रहे थे।इससे हमें प्रेरणा मिलती है कि आदिवासी समाज और निरंतर विकास की तरह बढ़ता है और निरंतर बढ़ता रहेगा। इस कार्यक्रम में मनजीत , लालचंद, सती राम, प्रकाश राम वृक्ष, बहादुर, श्री राम नाटे ,भोला आदि लोग शामिल रहे

In