समूह की दीदियों ने किया डिटर्जेंट पाउडर उधोग की स्थापना

0
0

ठेकमा:- ब्लॉक मिशन प्रबंधक अभिषेक कुमार के कुशल नेतृत्व में ठेकमा ब्लॉक स्वालंबन, आत्मनिर्भरता, स्वरोजगार में नित्य नवीन ऊँचाइयों को छू रहा है तथा अन्य सक्षम व्यक्तियों के लिए प्रेरणाश्रोत भी हैं।
परसौली ग्राम के माँ वैष्णों आजीविका समूह के सीमा दीदी सुरुआति ग्रामीण उधमिता विकास कार्यक्रम से जुड़ कर डिटर्जेंट पाउडर निर्माण हेतु लघु उधोग स्थापना की है जिससे बड़ी सहजता से आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रही है।

ब्लॉक मिशन प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि विपणन हेतु स्थानीय बाजार चिन्हित कर लिए गए है तथा जनपद के अन्य ब्लॉक एवं जनपद से बाहर भी बिक्री हेतु सशक्त प्रणाली बना लिए गए है।
बताते चले कि अभिषेक कुमार एक युवा हिंदी साहित्यकार भी है जो अपनी रचनाओं के जरिये समाज के सभी वर्गों के लोगो को प्रेरणा सद्बुद्धि प्रदान करते रहते है। समूह दीदियों के हित में इनकी रचना आत्मनिर्भरता की सौगात बेमिसाल नमूना है तथा इनकी हाले की रचना जंगल की चीख पुकार एवं राँझे की जीत बेहद लोकप्रिय रहा है

In